इंडिया और नूज़ीलेंड क बीच हुए पहले मैच में नूज़ीलैण्ड ने भारत को 7 विकेट्स से हरा दिया | भारत ने पहले बैटिंग करते हुए नूज़ीलैण्ड को 308 रन का लक्ष्य दिया जो नूज़ीलैण्ड की टीम ने 3 विकेट खोकर 17 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया |
नूज़ीलैण्ड की और से टॉम लाथम ने 145 रन की शानदार पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर के 1 ओवर में 25 रन बनाये और मैच को एकतरफा कर दिया | उन्होंने मात्र 104 गेंदों पर 145 रन की धुआँधार पारी खेली | एक समय नूज़ीलैण्ड को जीत के लिए 11 ओवर में 89 रन की जरुरत थी लेकिन तब बोलिंग करने आये लार्ड शार्दुल ठाकुर के 1 ओवर में टॉम लाथम ने 25 रन बनाकर इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया | भारत के सभी गेंदबाज लाथम और विल्लियम्सन के आगे बेबस नज़र आये और उनकी जमकर धुलाई हुई |
भारतीय गेंदबाजों का हाल
अर्शदीप सिंह: 8.1 ओवर: 68 रन दिए: कोई विकेट नहीं लिया
शार्दुल ठाकुर: 9 ओवर: 63 रन दिए: एक विकेट लिया
वॉशिंगटन सुंदर: 10 ओवर: 42 रन दिए: कोई विकेट नहीं लिया
उमरान मलिक: 10 ओवर: 66 रन दिए: दो विकेट लिए
युजवेंद्र चहल: 10 ओवर: 67 रन दिए कोई विकेट नहीं ले पाए
उमरान मालिक ने अपने करियर के पहले मैच में 153kph की रफ़्तार से गेंद फेंकी और सबका ध्यान आकर्षित किया परन्तु वे भी नूज़ीलैण्ड क बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाए |
इससे पहले भारत के लिए कप्तान धवन और गिल ने शानदार शुरुआत की और अर्धशतक लगाए लेकिन इसके बाद आये पंत, सूर्य कुमार यादव और सेमसन कुछ ख़ास नहीं कर पाए | श्रेयस अय्यर ने 80 रन की शानदार पारी खेली | एक समय लग रहा था की भारत 270 से ज्यादा नहीं बना पायेगा लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आये वाशिंगटन सुन्दर ने मात्र 16 गेंदों में 37 रन बनाकर टीम का स्कोर 307 तक पंहुचा दिया | नूज़ीलैण्ड के लिए साउथी और फर्गुसन ने 3-3 विकेट लेकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी |