बिपाशा बसु ने 12 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बेबी के जन्म के कुछ घंटे बाद बिपाशा और करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गुड न्यूज फैंस से शेयर की थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने फैंस का इंतजार खत्म हुए बेटी देवी की छोटी झलक दिखाई है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बाद बिपाशा बसु ने भी अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की है. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर बेटी देवी की तस्वीर पोस्ट की है. बेटी और है
बिपाशा ने दिखाई बेटी की झलक
बिपाशा बसु ने 12 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बेबी के जन्म के कुछ घंटे बाद बिपाशा और करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गुड न्यूज फैंस से शेयर की थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने फैंस का इंतजार खत्म हुए बेटी देवी की छोटी सी झलक दिखाई है. तस्वीर में बिपाशा और करण विंडो के पास खड़े दिख रहे हैं|
करण सिंह ग्रोवर ने बेटी को हाथों में पकड़ा हुआ है. वहीं एक्ट्रेस बेटी को निहारते हुए नहीं थक रही हैं. कपल की तस्वीर बता रही है कि बेटी के जन्म के बाद उनकी लाइफ की खुशियां दोगुनी हो चुकी हैं. नन्ही परी की फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने बेटी की स्वीटनेस का सीक्रेट भी बताया. बिपाशा लिखती हैं, स्वीट बेबी एंजल को बनाने की रेसिपी है |
फैंस ने लुटाया प्यार
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी को देखने के बाद फैंस प्यार लुटाते दिख रहे हैं. फैंस बेबी गर्ल की फोटो पर हार्ट इमोजी बना रहे हैं. बिपाशा और करण शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा और करण 30 अप्रैल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की मुलाकात ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. इस साल अगस्त में बिपाशा ने प्रेग्रेंसी की न्यूज शेयर की थी. पूरी प्रेग्रेंसी के दौरान बिपाशा के मैटनरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें लोगों की ध्यान खींचता रहा. इसके अलावा इस दौरान उन्हें फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस ने भी खूब सपोर्ट किया.